Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजVoter Registration Drive in Gopalganj Virtual Discussion on Electoral Process

फेसबुक लाइव के माध्यम युवाओं को बताया मतदाता बनने का तरीका

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन विभाग ने आयोजित की वर्चुअल परिचर्चा

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 21 Nov 2024 11:03 PM
share Share

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन विभाग ने बुधवार की देर शाम में वर्चुअल परिचर्चा का आयोजन किया। जिसमें डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देशानुसार उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशिप्रकाश राय ने फेसबुक लाइव के माध्यम निर्वाचक सूची में नाम पंजीकृत कराने की प्रक्रिया पर युवाओं व अन्य लोगों से चर्चा की। इन्हें मतदाता बनने का तरीका सिखाया। नाम जोड़ने के लिए फार्म 6, विलोपित करने के लिए फॉर्म 7 और मतदाता सूची की प्रविष्टियों में सुधार के लिए फॉर्म 8 के माध्यम से आवेदन करने के बारे में जागरूक किया। परिचर्चा के दौरान दर्शकों द्वारा लाइव सवालों का जवाब भी दिया। लगभग 45 मिनट परिचर्चा के दौरान निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रश्नों के जवाब और समाधान बताए। साथ ही वोटर हेल्प लाइन एप और एनवीएसपी एप के बारे में मतदाता सूची में पंजीकरण की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने विशेष रूप से भावी निर्वाचकों से अपील करते हुए कहा कि सभी योग्य व्यक्ति जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्वयं को 28 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आगामी 6 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा जिसमें नाम जुड़ जाएगा। अंत में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में बताया। इस नंबर पर फोन कर निर्वाचन संबंधी किसी तरह की जानकारी निर्वाचक द्वारा प्राप्त की जा सकती है। ------------------ 23 व 24 नवंबर को चलेगा विशेष अभियान मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आगामी 23 व 24 नवंबर को जिले में विशेष अभियान चलेगा। इसको लेकर डीएम सह डीईओ प्रशांत कुमार सीएच व एसपी अवधेश दीक्षित ने जिला व प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बुधवार की शाम में बैठक की। डीएम ने कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर शनिवार व रविवार को 18 से 19 साल और 20 से 29 साल आयु वर्ग के भावी मतदाताओं के शत प्रतिशत पंजीकरण कराएं। जितने भी फॉर्म भरे जाएंगे उनका अभिलेख तैयार किया जाए। विशेष अभियान दिवस के दिन ईआरओ और एईआरओ अपने क्षेत्र में मौजूद रहते हुए औचक निरीक्षण कर अधिक से अधिक फार्म प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। सभी बीडीओ सभी बीएलओ से बात करेंगे और उन्हें फॉर्म सिक्स के 10 -10 का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने का निर्देश देंगे। जिन बीएलओ द्वारा शून्य आवेदन दिए जाते हैं उनसे स्पष्टीकरण करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में डीडीसी कुमार निशांत विवेक,एडीएम आशीष कुमार सिन्हा, एडीएम आपदा सादुल हसन, एडीएम सह लोक शिकायत पदाधिकारी राधाकांत, डीएलएओ संजीव कुमार, सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार व हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन व उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें