कटेया में जमीन विवाद में हुई मारपीट में पांच जख्मी, 12 पर केस
19 नवंबर को कंचनपुर गांव में जमीन विवाद के चलते हुई हिंसक झड़प में पांच लोग घायल हुए। आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला किया और लूटपाट की। घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें...
स्थानीय थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में बीते 19 नवंबर को हुई हिंसक मारपीट घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में कराया गया भर्ती कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में पांच लोग जख्मी हो गए । इस मामले में 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि 19 नवम्बर को उक्त गांव के शंभू यादव के खेत में इसी गांव के कुछ लोग जबरन रास्ता निकाल रहे थे । जब उन्होंने मना किया तो सभी लोग लाठी, डंडा, फरसा आदि से उन पर हमला कर दिया। वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जब उन्हें बचाने के लिए गुड्डू यादव एवं पंकज यादव आए तो उन लोगों ने इन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। सभी लोगों ने घर में घुसकर लूटपाट की और वहां मौजूद शिवप्रसाद यादव को मारपीट कर जख्मी कर दिया। उनलोगों ने औरतों के साथ भी मारपीट की, जिसमें मनीषा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई । वे लोग घर से 30 हजार रुपए नगदी सहित गहने एवं कपड़े आदि लेकर भी चले गए । घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ ले जाया गया। वहां बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में शंभू यादव ने अपने ही गांव के हृदयानंद यादव, धर्मेंद्र यादव, सुनील यादव, शिवदेनी यादव, इंद्रजीत यादव, नीरज यादव, बहारन यादव, संजय यादव, जनार्दन यादव, विनोद यादव, प्रमोद यादव एवं अजय यादव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।