उजरा नारायणपुर में मारपीट में छह जख्मी
उचकागांव के उजरा नारायणपुर गांव में मुर्गा विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में चल रहा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के...

उचकागांव,एक संवाददाता। विगत एक मार्च को थाना क्षेत्र के उजरा नारायणपुर गांव में मुर्गा के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मामले में एक पक्ष के घायल रोशन तारा, उनके पति मोहम्मद रईस एवं दूसरे पक्ष के घायल जमालुद्दीन, उनकी पत्नी सलमा खातून, पोती बेबी खातून, और सहिना खातून का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में कराया गया। मामले में एक पक्ष के घायल रौशन तारा के आवेदन पर एक पक्ष से जमालुद्दीन, उनकी पत्नी सलमा खातून, पोती रानी खातून, बेबी खातून, सहिना खातून वही दूसरे पक्ष के घायल जमालुद्दीन के आवेदन पर रईस मियां, उनके बेटा मुमताज अली, बेटी रोजी खातून और पत्नी खुशबून नेशा के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।