गोपालपुर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, तीन महिलाओं समेत चार घायल
कुचायकोट के गोपालपुर थाने के सोनीपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट हुई। इस घटना में तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 16 March 2025 11:11 PM

कुचायकोट। संवाददाता गोपालपुर थाने के सोनीपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक मारपीट में तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से प्रमिला देवी और उपेंद्र चौहान और दूसरे पक्ष की सरली देवी व सीमा देवी शामिल हैं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।