दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन घायल, प्राथमिकी
सेमरौना गांव में रविवार शाम को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पक्ष का आरोप है कि दुर्गेश शर्मा और उसके साथियों ने उन...

भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के सेमरौना गांव में रविवार शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घटना को लेकर दोनों पक्षों के सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष से प्राथमिकी लामीचौर बाजार के राकेश चौरसिया ने दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि वे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दुर्गेश शर्मा तीन अज्ञात लोगों के साथ आकर लोहे के रॉड से हमला कर घायल कर दिए। दूसरे पक्ष से प्राथमिकी राजेश शर्मा की पत्नी रीना देवी ने दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि पड़ोसी राकेश चौरसिया और कमलेश चौरसिया मेरी सब्जियों की लतर को उखाड़ रहे थे। विरोध करने पर पिता- पुत्र को मारपीटकर घायल करते हुए पॉकेट में मौजूद नगद राशि को छीन लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।