Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsViolence and Abductions Reported in Vijiyipur Multiple FIRs Filed

पूर्व के विवाद को लेकर महिला को मारपीट कर गहना छीने

विजयीपुर में संजू देवी के साथ पूर्व विवाद को लेकर मारपीट की गई और उसके गहने छीन लिए गए। एक युवती का अपहरण भी किया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरपुर गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 16 March 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
 पूर्व के विवाद को लेकर महिला को मारपीट कर गहना छीने

विजयीपुर l एक संवाददाता स्थानीय थाने के भेड़िया गांव की संजू देवी के साथ पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की गयी और गहने छीन लिए गए। मामले में पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें कहा गया कि शुक्रवार की शाम में वह अपने दरवाजे पर थी। इस दौरान उसके गांव के ही मनोज यादव, रुदल यादव, दीनानाथ यादव, दिलीप यादव सहित सात लोग पहुंचे औरगाली गलौज करने लगे । मना करने पर लाठी, डंडा ,लोहे के रॉड व फरसा से मारकर जख्मी कर दिया। वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गयी तो उसकी सोने की चेन छीन ली। उधर, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर स्थानीय थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है। ----------- युवती का अपहरण विजयीपुर l एक संवाददाता स्थानीय थाने के खिरीडीह कवलाचक गांव में एक युवती का अपहरण कर लिया गया। मामले में अपहृता के पिता ने अपने ही गांव की मनवती देवी, खुशबू कुमारी, किशुन चौहान व रवि चौहान के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि बीते नौ फरवरी को उक्त घटना को अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है। ------------ पूर्व के विवाद में मारपीट में दो जख्मी विजयीपुर l एक संवाददाता पूर्व के विवाद को लेकर स्थानीय थाने के हरपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमें दोनों पक्ष के एक-एक लोग घायल हो गये। घटना शुक्रवार की है। मामले में दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें एक पक्ष की ओर से अमित राम ने प्राथमिकी में शैलेश राम,रमेश राम,सूरज राम,हीर राम को आरोपित बनाया है। वहीं दूसरे पक्ष के शैलेश राम ने प्राथमिकी में अमित राम,अनुप कुमार, संतोष कुमार व अभिषेक कुमार को आरोपित बनाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।