Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsVinay Tiwari Selected as Agniveer Celebrated in Indarpatti Village
अग्निवीर विनीत का ग्रामीणों ने किया स्वागत
फोटो 27निवासी विनीत तिवारी का चयन अग्निवीर में हुआ है। 8 माह के प्रशिक्षण प्राप्त कर युवक सेना यूनिफॉर्म में अपने घर वापस आया। जवान को गाजे बाजे के साथ भृंगीचक में भाजपा नेता संदीप पुष्पक के नेतृत्व...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 20 Dec 2024 10:38 PM
पंचदेवरी, एक संवाददाता । पंचदेवरी प्रखंड इंदरपट्टी गांव निवासी विनीत तिवारी का चयन अग्निवीर में हुआ है। 8 माह के प्रशिक्षण प्राप्त कर युवक सेना यूनिफॉर्म में अपने घर वापस आया। जवान को गाजे बाजे के साथ भृंगीचक में भाजपा नेता संदीप पुष्पक के नेतृत्व में स्वागत किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं व महिलाओं ने जवान पर फूल की वर्षा की। खुशी का इजहार करते हुए पिता विजय प्रकाश तिवारी ने मिठाईयां बांटी। मौके पर भाजपा नेता समाजसेवी संदीप पुष्पक, शिक्षक मनदीप सिंह, सोनू पांडेय, विभा मिश्रा, चिंता यादव, बुलेट, एकता कुमारी, जाग्रति पुष्पक आदि थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।