Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsVillage Development Proposals and Allegations Against ASHA Workers in Fulwaria

पंचायत समिति की बैठक में लाए गए विकास के 90 प्रस्ताव

- प्रखंड के गांवों की गली-नाली निर्माण कार्य के लाए गए सर्वाधिक प्रस्ताव कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने गली नाली , आंगनबाड़ी केन्द्र व खेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 20 Feb 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत समिति की बैठक में लाए गए विकास के 90 प्रस्ताव

- प्रखंड के गांवों की गली-नाली निर्माण कार्य के लाए गए सर्वाधिक प्रस्ताव - मुखिया संघ के अध्यक्ष ने आशा कार्यकर्ताओं पर लगाया मनमानी का आरोप फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने गली नाली , आंगनबाड़ी केन्द्र व खेल मैदान निर्माण कराने संबंधित कुल 90 प्रस्ताव लाए। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रानी देवी ने की। प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष गुलाम रसूल कप्तान ने सदन में आशा कार्यकर्ताओं पर मनमाने पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। जिस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शाहिद नजमी ने इसे गंभीरता से लेते हुए आशा कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण रखने की बात कही। पंचायत समिति सदस्य अकबर अली ने उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर कोई अमल नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दिए जाने की घोषणा की। प्रमुख को सौंपे गए इस्तीफा पत्र पर कार्यपालक पदाधिकारी बीडीओ ने माननीय बीडीसी सदस्य को एक सप्ताह के अंदर इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया गया है। अकबर अली के अनुसार क्षेत्र के पकड़ी श्याम गांव स्थित तालाब के तट पर अतिक्रमण हटाने का किए गए कार्रवाई संबंधित सूचना उपलब्ध कराने व पूर्व की योजना को संचिका से गायब करने का आरोप लगाया। बैठक में बिजली कंपनी के कनीय अभियंता राहुल कुमार शर्मा, मनरेगा पीओ राजीव रंजन कुमार, अभिषेक कुमार मिश्र, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अपने-अपने विभाग से संबंधित सवालों के जवाब दिए। मौके पर वीरेश प्रसाद यादव, प्रखंड उप प्रमुख वीरेंद्र पंडित, मुखिया अनीता देवी, कमलावती देवी, मीरा कुमारी, आनंद मोहन राय, सीता देवी,बीडीसी सदस्यों पिंटू साह, डॉ. अमीन अंसारी, विजय प्रताप आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें