विजयीपुर प्रखंड की जगदीशपुर पंचायत खुले में शौच से मुक्त
विजयीपुर प्रखंड की जगदीशपुर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया । इसके पूर्व प्रखंड की पांच पंचायतें खुले में शौच से मुक्त घोषित की जा चुकी...
विजयीपुर प्रखंड की जगदीशपुर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया । इसके पूर्व प्रखंड की पांच पंचायतें खुले में शौच से मुक्त घोषित की जा चुकी हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजू कुमारी व मुखिया बिन्दा देवी ने एक समारोह के दौरान जगदीशपुर पंचायत को पूर्ण ओडीएफ की घोषणा की। मौके पर डीआरडीए के निदेशक जनार्दन सिंह,मुखिया बिन्दा देवी, पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि संजय साह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सरोज कुमार ने समारोह का उद्घाटन किया। मौके पर ओम प्रकाश माली ने स्वागत गान प्रस्तुत कर उपस्थित सभी पदाधिकारियों व लोगों का मन मोह लिया। उनहोंने स्वच्छता से संबंधित ‘अपना मनवा में ली ना रउरा ठान चाचा जी, तबे सफल होई स्वच्छता अभियान चाचा जी गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।