Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsVerification of Voters Over 90 in Gopalganj 2042 Deceased Found

जिले में घर-घर सत्यापन में 2042 बुजुर्ग मतदाता मिले मृत

जिले के 90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का कराया जा रहा है सत्यापन

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 21 Feb 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
जिले में घर-घर सत्यापन में 2042 बुजुर्ग मतदाता मिले मृत

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्वाचन विभाग द्वारा जिले के 90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है। इस क्रम में अब तक जिले में 2042 बुजुर्ग मतदाता मृत मिले हैं। बीएलओ के घर-घर सत्यापन के दौरान ये बुजुर्ग मतदाता मृत मिले हैं। इसके बाद इन बुजुर्ग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फॉर्म 7 भरे जा रहे हैं। जिला निर्वाचन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में 445, बरौली में 277,भोरे में 377, गोपालगंज 285, हथुआ में 360 और कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में 298 बुजुर्ग मतदाता मृत पाए गए हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार 90 प्लस और 115 साल से भी अधिक मतदाता निर्वाचक सूची में हैं। जबकि ज्यादातर मामले में पाया जा रहा है कि कई बुजुर्ग मतदाता मृत हैं फिर भी उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। ऐसे में फॉर्म 7 भरकर उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जा रहा है। ---------- इसको लेकर हो रहा सत्यापन निर्वाचन विभाग बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजकर निर्देश दिया है। जिसमें कहा है कि 01 जनवरी 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर बीते 07 जनवरी को प्रकाशित हुई मतदाता सूची में गोपालगंज जिले में 90 वर्ष और उससे अधिक आयु के कुल 7069 मतदाता के नाम दर्ज हैं। ऐसे में संदेह होने पर इसकी पुष्टि के लिए निर्वाचन विभाग ने एक-एक मतदाता की जांच व सत्यापन का निर्णय लिया है। सत्यापन का कार्य करने के लिए विभाग ने एक विशेष एप बनाया है। जिसके माध्यम बुजुर्ग मतदाताओं का सत्यापन कराकर विशेष एप पर रिपोर्ट करना है। ------------- बुजुर्ग मतदाता के घर पहुंच रहे हैं बीएलओ जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के 2012 मतदान केन्द्रों के बीएलओ मतदाता सूची में दर्ज पते पर जाकर बुजुर्ग मतदाता का सत्यापन कर रहे हैं। उनके सत्यापन के लिए बनाए गए विशेष एप पर ऑन स्पॉट मतदाता से संबंधित जानकारी दर्ज कर रहे हैं। बीएलओ संबंधित मतदाता के उम्र सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे हैं। यदि मतदाता सूची में दर्ज तिथि गलत पाई गई तो उसमें सुधार के विकल्प का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा यदि मतदाता पलायन यानि विस्थापित या मृत मिल रहा तो उसके विकल्प का इस्तेमाल कर अपनी रिपोर्ट विशेष एप के माध्यम से सीधे निर्वाचन विभाग को रिपोर्ट दे रहे हैं। -------------- 5858 बुजुर्ग मतदाता का हो चुका है सत्यापन जिले में अभी तक कुल 5858 बुजुर्ग मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है। जिसमें बैकुंठपुर प्रखंड में 1290, बरौली में 706, भोरे में 1183, गोपालगंज में 927, हथुआ में 804 और कुचायकोट में 948 बुजुर्ग मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है। इस दौरान कुल 921 बुजुर्ग मतदाताओं के जन्मतिथि या अन्य आंकड़े में त्रुटि भी पायी गयी है। जिसके सुधार के लिए फॉर्म 08 भरा जा रहा है। यहां बता दें कि निर्वाचन विभाग बिहार ने आगामी 25 फरवरी तक सत्यापन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। ------------ वर्जन, 90 वर्ष से इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है। बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान काफी संख्या में मृत बुजुर्ग मतदाता पाए जा रहे हैं। जिनका नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फॉर्म 7 भरा जा रहा है। डॉ. शशिप्रकाश राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोपालगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें