शरारती तत्वों ने गेट को किया क्षतिग्रस्त
फुलवरिया में, अज्ञात शरारती तत्वों ने आदर्श मध्य विद्यालय के निर्माणाधीन मुख्य द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया। विद्यालय के हेड मास्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही, एक गांव की युवती का अपहरण...
फुलवरिया। एक संवाददाता थाने के बथुआ बाजार आदर्श मध्य विद्यालय के निर्माणाधीन मुख्य द्वार को मंगलवार की रात अज्ञात शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी लिखित शिकायत विद्यालय के हेड मास्टर आबिद अली अंसारी ने पुलिस को दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। युवती को अगवा करने की प्राथमिकी फुलवरिया। मां के साथ सोमवार की देर शाम शौच के लिए गई एक गांव की युवती का स्कार्पियो सवार तीन लोगों ने अपहरण कर लिया। मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्राथमिकी में पड़ोसी गांव के एक युवक को नामजद व दो अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।