हथुआ में भारी ओलावृष्टि से सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर
बीच हुई ओलावृष्टि में 100 ग्राम तक के ओले गिरे। जिससे सड़कों पर सफेद चादर सी बिछ गई। नगर के पंच मंदिर रोड सहित अन्य इलाकों में ओलों से सड़कें ढंक गईं। प्रेम कुमार सिन्हा, बलराम प्रसाद, प्रेम कुमार...

बेमौसम ओलों से किसानों की फसलों को नुकसान, मौसम हुआ सुहावना सुबह आठ से नौ बजे के बीच सौ -सौ ग्राम तक के ओले गिरे हथुआ,एक संवाददाता। गुरुवार की सुबह हथुआ नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेमौसम तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच हुई ओलावृष्टि में 100 ग्राम तक के ओले गिरे। जिससे सड़कों पर सफेद चादर सी बिछ गई। नगर के पंच मंदिर रोड सहित अन्य इलाकों में ओलों से सड़कें ढंक गईं। प्रेम कुमार सिन्हा, बलराम प्रसाद, प्रेम कुमार मोदनवाल और कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्षों बाद हथुआ में इतनी भारी ओलावृष्टि देखी गई है।
तेज हवाओं और बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है। ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय शिक्षक प्रियांशु ओझा ने बताया कि ओलों से बागवानी और फसलों को खासा नुकसान हुआ है। आम के पेड़ों पर लगे फल गिर गए हैं और कई क्षेत्रों में गेहूं की कटाई अभी नहीं हुई थी, जिससे नुकसान की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।