Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsUnknown thieves in Katya flew millions of property including cash from a house

कटेया में अज्ञात चोरों ने एक घर से नगदी सहित लाखों संपत्ति उड़ायी

कटेया। एक संवाददाता नगर पंचायत कटेया के वार्ड नंबर 10 में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर में रखे आलमारी से पांच हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 19 March 2021 08:10 PM
share Share
Follow Us on

कटेया।नगर पंचायत कटेया के वार्ड नंबर 10 में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर में रखे आलमारी से पांच हजार नगदी सहित लाखों रुपए के गहने एवं मोबाइल की चोरी कर ली। घरवालों को इसकी जानकारी सुबह हुई, जब वे लोग शुक्रवार की सुबह सोकर उठे। बताया जाता है कि उक्त वार्ड के निवासी पप्पु राम की पत्नी गीता देवी व घर के अन्य सदस्य रात में भोजन करने के बाद सो गए। जब सुबह में गीता देवी की नींद खुली तो वह अपना मोबाइल खोजने लगीं। उसी दौरान उनकी नजर आलमारी की तरफ पड़ी। लेकिन, आलमारी खुला हुआ देखकर उसके होश उड़ गए । उसके अन्दर पर्स में रखी पांच हजार नगदी, लाखों रुपए मूल्य के सोने के गहने व मोबाइल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। उनके शोर मचाने पर घरवाले आए एवं चारों तरफ छानबीन किए। उस दौरान खाली पर्स एवं अन्य कागजात बाहर फेंके हुए मिले। मामले में पीड़ित महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें