कटेया में चंवर से युवती का शव बरामद, पुलिस कर रही जांच
स्थानीय थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के चंवर में गुरुवार की शाम एक युवती का शव मिला। चरवाहों ने कुएं में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करने की कोशिश की, लेकिन...

स्थानीय थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के चंवर से गुरुवार की शाम में बरामद हुआ युवती का शव मृत युवती की नहीं हो सकी पहचान,पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के चंवर से गरुवार की शाम में पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के हुसैनपुर टोला गांव के चंवर में चरवाहा अपने पशुओं को चराने गए हुए थे। तभी चरवाहों ने देखा कि एक कुआं में एक युवती का शव पड़ा हुआ है। चरवाहों ने ही युवती के शव होने की खबर गांव के लोगों को दी।
चरवाहों की खबर सुनकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना कटेया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर युवती की पहचान में जुट गई। जब युवती की पहचान नहीं हुई तो शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। खबर लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो सकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।