Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsUchakagav Wins Semra Premier League Match Against Nizam 11 with Stellar Performances

उचकागांव की टीम ने निजाम 11 को हराया

सेमरा प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच उचकागांव और निजाम 11 के बीच खेला गया। उचकागांव ने पहले बल्लेबाजी कर 259 रन बनाए, जिसमें गोलू और बप्पी ने शतक लगाए। जवाब में, निजाम 11 की टीम 213 रन पर ऑल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 18 Jan 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on

कुचायकोट। सेमरा प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच उचकागांव बनाम निजाम 11 के बीच शनिवार को खेला गया। टॉस जीतकर उचकागांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में ओपनर गोलू 138 रन व बप्पी 112 रन के शतक के बदौलत 259 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी निजाम 11 की टीम 14 ओवर में गोलू के शतक के दम पर 213 रन में ही ऑल आउट हो गई। उचकागांव की टीम जीत दर्ज कराई। आयोजन समिति अध्यक्ष भरत वर्मा, संरक्षक पिंटू कुमार मांझी, उपाध्यक्ष मंटू मुकेश, कुमार पंकज व सागर मियां सहित तमाम दर्शक थे। विशम्भरापुर में सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत मंझागढ़ । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के विशम्भरापुर में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन के कुचलने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई । वह बरौली का रहने वाला था । थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि बरौली थाना का नूरबसर को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था । जिससे उसकी मौत हो गई । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है । मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें