कटेया में दो दिनों में दो लोगों की डूबने से हुई मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। अभी दुहौना गांव के डूबे अधेड़ की लाश एनडीआरएफ की मदद से सोता नदी से बरामद की...
स्थानीय थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। अभी दुहौना गांव के डूबे अधेड़ की लाश एनडीआरएफ की मदद से सोता नदी से बरामद की गई थ कि कटेया नगर के एक युवक की भी नहर में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कटेया नगर स्थित वार्ड नंबर 8 निवासी अलाउद्दीन अंसारी के पुत्र सेराज अंसारी रविवार को अपने खेत में धान की रोपनी कराने के लिए जा रहे थे। वे बेतवनियां नहर को पार कर रहे थे। हालांकि नहर में पानी कम ही था। लेकिन नहर के अन्दर गहरा गड्ढा होने के कारण उसका पैर फिसल गया व वह गड्ढे में ही डूब गया। वहां मौजूद महिलाओं के हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीणों ने उस युवक को पानी से निकाला। तबतक काफी देर हो चुकी थी। उसे कटेया रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उक्त युवक की शादी तीन वर्ष पूर्व ही हुई थी। इस घटना के बाद परिवार पर बड़ा संकट का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने शव को रविवार को ही दफना दिया । वहीं शुक्रवार को थाने के दुहौना गांव के अधेड़ हरि रंगवा की सोता नदी में डूबने से मौत हो गई थी। शुक्रवार से ही उसकी खोज चल रही थी। आखिरकार एनडीआरएफ की टीम के काफी मशक्कत के बाद शनिवार की देर शाम उनके शव को नदी से बरामद किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।