Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजTwo miscreants escaped by bomb blast in Mazirwan Kala and Bhore

मजिरवां कला व भोरे में बम विस्फोट कर भाग निकले दो बदमाश

दहशतल से सुतली भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि सुतली किसी पटाखे की है या बम की इसकी जांच की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 10 March 2021 11:40 PM
share Share

फुलवरिया एक संवाददाता

फुलवरिया थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मजिरवां कला शाखा के पास से कथित बम विस्फोट कर बाइक से भाग रहे दो बदमा

शों ने भोरे के खजुरहां में भी बम विस्फोट कर दहशत फैला दिया। आनन- फानन में एसडीपीओ ने भी भोरे पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। पुलिस ने घटनास्थल से सुतली भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि सुतली किसी पटाखे की है या बम की इसकी जांच की जा रही है। घटना के बाद यूपी की सीमा से सटे सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। बताया जाता है कि स्टेट बैंक की शाखा के पास दो संदिग्ध युवक देखे गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर जैसे ही फुलवरिया पुलिस की गाड़ी बैंक के पास पहुंची कि दोनों युवक बाइक से भागने लगे। भागने के क्रम में युवकों ने पास में लिए झोला से बम निकाल कर मजीरवां नहर के पास कुछ फेंक दिया। जो तत्काल विस्फोट कर गया। इसके बाद दोनों युवक भोरे की ओर भागने लगे। पीछा कर रही फुलवरिया पुलिस ने इसकी जानकारी भोरे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भोरे पुलिस ने खजुरहां के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी बीच बाइक सवार दोनों युवक पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा भी किया। लेकिन युवकों ने खजुरहां के पास स्थित एक मोटर गैरेज के समीप फिर से विस्फोट कर वहां से भाग गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने भोरे पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। उन्होंने सभी थानों को अलर्ट रहते हुए वाहने चेकिंग करने तथा बरामद की गयी सुतली की जांच कराने का भी निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें