ऑक्सीजन सिलेंडर से गैस लीक होने से दो मजदूर झुलसे
पकौली बंदो की घटना ल - जल योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य के दौरान आक्सीजन सिलेंडर से गैस लीक होने से दो मजदूर झूलस गए। झुलसे मजदूरों में सेलार खुर्द गांव के हरेंद्र शर्मा व अक्षय कुमार यादव शामिल...
फुलवरिया। एक संवाददाता
स्थानीय थाने की पैकौली बदो पंचायत के वार्ड पांच में नल - जल योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य के दौरान आक्सीजन सिलेंडर से गैस लीक होने से दो मजदूर झूलस गए। झुलसे मजदूरों में सेलार खुर्द गांव के हरेंद्र शर्मा व अक्षय कुमार यादव शामिल हैं। घटना की सूचना पर वहां पहुंचे मुखिया मो. मासूम अली ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल मजदूरों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में दाखिल कराया। प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि हर घर नल का जल योजना के तहत मंगलवार को वार्ड में स्ट्रक्चर निर्माण का कार्य चल रहा था। इस दौरान ऑक्सीजन गैस सिलेंडर से गैस लीक होने लगा। जिससे निर्माण कार्य में लगे उक्त दोनों मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।