हथुआ में दो की मौत, मिले पांच कोरोना पॉजिटिव
हथुआ। एक संवाददाता अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में शुक्रवार को कुल 55 संदिग्धों का रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट हुआ। जिसमें पांच...
हथुआ। एक संवाददाता।अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में शुक्रवार को कुल 55 संदिग्धों का रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट हुआ। जिसमें पांच कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। वहीं अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। इन दोनों मरीजों का इलाज गंभीर स्थिति में लंबे समय से अस्पताल के कोविड सेंटर में चल रहा था। वे लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे थे। इसके अलावा उन्हें कई अन्य बीमारियां भी थीं। शुक्रवार को इनकी स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी और इन्हें नहीं बचाया जा सका। वहीं अस्पताल में बने डेडिकेटेड कोविड सेंटर में 32 व आइसोलेशन सेंटर में 23 मरीजों का इलाज चल रहा है। उक्त जानकारी प्रभारी डीएस डॉ. रमेश राम ने दी।
---------------
सिधवलिया में बीसीओ सहित 31 मिले कोरोना पॉजिटिव
सिधवलिया। एक संवाददाता
स्थानीय प्रखंड में बीसीओ सहित 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रभारी हेल्थ मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि पीएचसी सिधवलिया में लगाए गए कैंप में संदिग्धों का सैंपल लेकर कोरोना की जांच करायी गयी थी। रैपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर के तहत की गयी जांच में कुल 31 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय बीसीओ दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वहीं अन्य संक्रमितों में जलालपुर,गंगवा,पकड़ी, डुमरिया, बरहिमा मठिया,सिधवलिया,महम्मदपुर,सकला, विशुनपुरा, लोहिजरा और अमरपुरा गांव के ग्रामीण शामिल हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन या झंझवा आइसोलेशन सेटर में रहने का निर्दश दिया गया है।
----------------
भोरे में मिले तीन पॉजिटिव
भोरे। एक संवाददाता
स्थानीय प्रखंड में कोरोना की रफ्तार में शुक्रवार को थोड़ी कमी आयी और सिर्फ तीन पॉजिटिव केस ही मिले। इसके साथ ही प्रखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर 677 हो गयी है। बताया जाता है कि शुक्रवार को रेफरल अस्पताल भोरे में एंटीजन किट के माध्यम से 30 लोगों की जांच की गयी,जिसमें तीन लोग पाजिटिव मिले। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उनमें लालाछापर, अमवां और जैतपुरा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।