Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTwo cartons of liquor recovered from car trunk in Baikunthpur

बैकुंठपुर में कार की डिक्की से दो कार्टन शराब बरामद

बैकुंठपुर। एक संवाददाताचेकिंग कर रहे थे। चेकिंग अभियान के तहत संदेह के आधार पर महम्मदपुर से दिघवा दुबौली की तरफ जा रही मारुति कार को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही कार चालक तेजी व...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 19 May 2021 09:00 PM
share Share
Follow Us on

बैकुंठपुर। एक संवाददाता

स्थानीय थाने के बनकटी गांव के समीप पुलिस ने मारुति कार से लाई जा रही दो कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। बताया गया कि सब इंस्पेक्टर अंगद सिंह महम्मदपुर-पटना स्टेट हाईवे 90 स्थित बनकटी मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग अभियान के तहत संदेह के आधार पर महम्मदपुर से दिघवा दुबौली की तरफ जा रही मारुति कार को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही कार चालक तेजी व लापरवाही से वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस ने कार का पीछा किया। दबाव में आकर शराब तस्कर वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गए। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान कार की डिक्की में रखे गए दो कार्टन अंग्रेजी फ्रूटी बरामद की गई। पूछताछ के दौरान फरार चार तस्करों के खिलाफ थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस ने शराब सहित कार्य को जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें