गोपेश्वर महाविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. जेके सिंह का निधन
निधन की सूचना पर गोपेश्वर कॉलेज में शोक सभा का आयोजन कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलिना के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना से गोपेश्वर महाविद्यालय परिवार व स्थानीय लोगों में शोक की...
निधन की सूचना पर गोपेश्वर कॉलेज में शोक सभा का आयोजन कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि वर्ष 2019 में अवकाश प्राप्त करने के बाद अपने पैतृक घर आरा में रह रहे थे प्रो.जय कुमार सिंह हथुआ, एक संवाददाता गोपेश्वर महाविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व आरएसएस गोपालगंज के पूर्व जिला संघ चालक प्रो.जय कुमार सिंह का मंगलवार को हृदयाघात से पटना के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना से गोपेश्वर महाविद्यालय परिवार व स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश चौधरी के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन कर कॉलेज परिवार ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। स्थानीय गांधी आश्रम के सचिव प्रेम कुमार सिन्हा ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि अपने लंबे कार्यकाल के दौरान वह जिले में विभिन्न शैक्षणिक व सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे। उन्होंने आरएसएस में कई महत्वपूर्ण दायित्व को भी संभाला था। वर्ष 2019 में गोपेश्वर कॉलेज से अवकाश प्राप्त करने के बाद वह अपने पैतृक घर आरा में रहते थे। अपने पीछे वह तीन चिकित्सक पुत्रों को छोड़ गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।