Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTraining Program for BLOs in Chhapra Election Commission s Guidelines

गोपालगंज के बीएलओ को मिली ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सारण प्रमंडल स्तर पर छपरा में आयोजित किया गया था प्रशिक्षण कार्यक्रम छपरा शहर स्थित प्रेक्षा गृह में शुक्रवार को आयोजित सारण प्रमंडलस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 9 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
गोपालगंज के बीएलओ को मिली ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सारण प्रमंडल स्तर पर छपरा में आयोजित किया गया था प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण में मतदाता सूची के निर्माण, आयोग के विभिन्न प्रपत्रों और प्रावधानों से बीएलओ को कराया गया अवगत इंफो:- 42 बीएलओ गोपालगंज से शामिल हुए प्रमंडलस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में फोटो नंबर 23:- छपरा शहर स्थित प्रेक्षा गृह में शुक्रवार को आयोजित सारण प्रमंडलस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारीगण गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सारण प्रमंडल स्तर पर एक दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण सत्र का आयोजन शुक्रवार को छपरा में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोपालगंज जिले के 42 बीएलओ भी शामिल हुए।

प्रशिक्षण में बीएलओ को मतदाता सूची के निर्माण, आयोग के विभिन्न प्रपत्रों और प्रावधानों से अवगत कराया गया। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई और हैंडसऑन भी कराया गया। प्रशिक्षण सत्र का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी नई तकनीकी एवं प्रशासनिक पहलुओं से अवगत कराना था, जिससे आगामी चुनावों में निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित किया जा सके। पदाधिकारियों ने मतदाता सूची निर्माण एवं शुद्धिकरण की प्रक्रिया: बीएलओ को फॉर्म 6, 7, 8 की अद्यतन प्रक्रिया, पात्र और अपात्र मतदाताओं की पहचानद व डोर-टू-डोर सत्यापन की विधियों की जानकारी दी। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के संचालन, सेटअप और मॉक पोल प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी दी। प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने हेतु प्रतिभागियों को विभिन्न केस स्टडी प्रदान किए गए, जिस पर समूहों में चर्चा कर समाधान प्रस्तुत किया गया। इससे उनकी व्यवहारिक समझ में और भी वृद्धि हुई। प्रशिक्षण का संचालन निर्वाचन विभाग के राष्ट्रीय स्तर में मास्टर ट्रेनर शशि प्रकाश राय, राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर अखलाक अंसारी, दिलीप कुमार सिंह ने किया। जिन्होंने सभी बीएलओ को कार्यस्थल पर आने वाली संभावित चुनौतियों से निपटने के उपाय भी बताए। वहीं, सारण प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण ने प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर बीएलओ का उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्ठा बनाए रखने का आह्वान किया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान सारण और सीवान के उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल और सुहैल अहमद मौजूद रहे। ---------- जिले में बीएलओ का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में डीएम सह डीईओ प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर बीएलओ को विधानसभास्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को जिले के हथुआ, बरौली व बैकुंठपुर में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण आईआईआईडीईएम दिल्ली द्वारा प्रशिक्षित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने दिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके कार्यों, कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करना और एक स्वस्थ, निष्पक्ष व त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना था। प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ को मतदाता सूची अद्यतन, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और अपात्र नामों को हटाने की प्रक्रिया सहित सभी आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही निर्वाचन से संबंधित नवीनतम दिशा-निर्देशों एवं तकनीकी टूल्स के उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें