बीएलओ का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
सिधवलिया में बीएलओ का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन पंचायती राज पदाधिकारी सर्वजीत कुमार ने किया। विशेषज्ञों द्वारा बीएलओ को चुनावी प्रक्रिया, कर्तव्य और संवैधानिक प्रबंधन की जानकारी...

सिधवलिया। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को बीएलओ का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायती राज पदाधिकारी सर्वजीत कुमार ने किया। प्रशिक्षण शिविर में द्वारिका दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त विशेषज्ञ एलटीएमटी दीनानाथ साह, अजय कुमार पटेल, बसंत कुमार, संत राज सिंह और इंद्रजीत राय द्वारा बीएलओ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित संवैधानिक प्रबंधन, बीएलओ की भूमिका एवं कर्तव्य, और प्रखंड के 13 पंचायतों में सर्वे से जुड़ी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बीएलओ को आगामी चुनावी प्रक्रिया के लिए दक्ष बनाना और उनकी जिम्मेदारियों के प्रति सजग करना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।