सड़क हादसे में जख्मी कंप्यूटर ऑपरेटर युवती की इलाज के दौरान मौत
सड़क हादसे में जख्मी कंप्यूटर ऑपरेटर युवती की इलाज के दौरान मौत सड़क हादसे में जख्मी कंप्यूटर ऑपरेटर युवती की इलाज के दौरान मौत सड़क हादसे में जख्मी कंप्यूटर ऑपरेटर युवती की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में जख्मी कंप्यूटर ऑपरेटर युवती की इलाज के दौरान मौत 7 मार्च को एनएच 531 मीरगंज के पास हुई थी घटना, ईलाज के दौरान पटना में हुई मौत गोपालगंज। उचकागांव थाना क्षेत्र के सलेमपटटी के पास एनएच 531 बायपास स्थित बीके टाइल्स के पास अज्ञात वाहन के धक्के से जख्मी एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्ट कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतका की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा गांव निवासी राम स्वरूप सिंह की 24 वर्षीय बेटी प्रियंका कुमारी के रूप में की गई। घटना के संबध में बताया जाता है कि मृतका 7 मार्च को साईकिल पर सवार होकर रोज की भांति मीरगंज स्थित बजाज एजेंसी में आई थी। जहां वह कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करती थी। काम खत्म करके वह साईकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रही थी कि इसी बीच वह जैसे ही बीके टाइल्स के पास पहुंची थी कि एक अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया। जख्मी युवती को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंची युवती की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। उसकी मौत होने के बाद परिजन पुलिस को सूचना देकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतका एक भाई और तीन बहनों में सबसे छोटी थी। दो बहनों की शादी हो चुकी है, पिता किसान है। कंप्यूटर ऑपरेटर के काम कर पिता का हाथ बटाती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।