बैकुंठपुर में वाहन से कुचलकर युवक की मौत
बैकुंठपुर के बसहां गांव का 18 वर्षीय युवक संजीत कुमार राम मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मारा गया। वह हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करता था और शादी के लिए घर आया था। तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया,...

स्थानीय थाने के अल्लेपुर गांव के समीप एसएच 90 पर मंगलवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना बसहां गांव का निवासी था मृत युवक,हैदराबाद में रहकर एक संस्थान में करता था प्राइवेट नौकरी फोटो नंबर 1- बैकुंठपुर के बसहां गांव में युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते मृत युवक के परिजन बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के अल्लेपुर गांव के समीप स्टेट हाईवे 90 पर मंगलवार की देर शाम हुई वाहन से कुचलकर एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक बसहां गांव के हीरा राम का बेटा संजीत कुमार राम था। बताया जा रहा है कि संजीत के बड़े भाई की शादी 20 मई को होने वाली थी।
वह हैदराबाद से मंगलवार की सुबह ही घर आया था। वहां वह प्राइवेट नौकरी करता था। वह मंगलवार की देर शाम में बंगरा गांव स्थित अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद डाला। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, युवक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली कि वहां कोहराम मच गया। शादी की खुशियां गम में बदल गईं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दियाद्ध थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मृत युवक के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।