Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTragic Death of Farmer Harendra Pandey After Road Accident in Gorakhpur

सड़क हादसे में जख्मी किसान की इलाज के दौरान हुई मौत

एक सप्ताह पहले फुलवरिया-माड़ीपुर सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आए 55 वर्षीय किसान हरेंद्र पांडेय की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके शव के गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 7 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में जख्मी किसान की इलाज के दौरान हुई मौत

एक सप्ताह पूर्व फुलवरिया-माड़ीपुर सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हो गए थे घायल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज, शव घर पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम फुलवरिया। एक संवाददाता माड़ीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय किसान हरेंद्र पांडेय की मंगलवार देर रात इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। एक सप्ताह पूर्व वे फुलवरिया-माड़ीपुर सड़क पर अपग्रेड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें फुलवरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया।

वहां से भी हालत नाजुक होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। लंबे इलाज के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। बुधवार की सुबह अस्पताल की एंबुलेंस से जैसे ही उनका शव गांव पहुंचा, तो घर में कोहराम मच गया। पत्नी बेसुध होकर रोने लगीं, जिन्हें आसपास की महिलाएं संभालने में लगी रहीं। हरेंद्र पांडेय तीन बेटियों के पिता थे, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। सबसे छोटी बेटी सीमा कुमारी की शादी 22 अप्रैल को होने वाली थी। अब बेटी की शादी को लेकर परिवार चिंतित है। हरेंद्र पांडेय ही परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी मृत्यु से परिवार गहरे सदमे में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें