युवती की मौत के मामले संस्थान के तीन कर्मियों पर प्राथमिकी
गुरुवार को डायट के छात्रावास में 18 वर्षीय युवती राधिका कुमारी का शव पंखे से लटकता मिला। उसकी मां ने तीन कर्मचारियों पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया।...
- गुरुवार की सुबह डायट के छात्रावास में युवती का पंखे से लटकता मिला था शव - मृतक की मां ने डायट के कर्मियों पर लगाया शारीरिक शोषण करने का आरोप थावे, एक संवाददाता। शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रावास में गुरुवार को हुई भोजन बनाने वाली अठारह वर्षीया युवती की मौत के मामले में मृत युवती की मां ने संस्थान के तीन कर्मियों प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृत युवती राधिका कुमारी की मां सरस्वती देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसकी बेटी राधिका कुमारी खाना बनाने का कार्य कर रही थी। गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान से खाना बनाने का कार्य करने वाली दूसरी युवती आरती कुमारी ने कॉल कर सूचना दी कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है। वहां पहुंचने पर रंभा कुमारी ने बताया गया कि आरती की तबीयत खराब रहने के बाद इलाज के लिए उसे गोपालगंज भेजा गया है। जिस कमरे में उसकी बेटी रहती थी,उसमें ताला लगा हुआ था। पुलिस पहुंची तो कमरे का ताला तोड़ा गया। उसकी बेटी ने कई बार फोन पर बताया कि मेस इंचार्ज राहुल कुमार, भारती व रंजन कुमार पांडेय उसका शारीरिक शोषण कर ते हैं। विरोध करने पर नौकरी से निकालने की तीनों धमकी दे रहे थे। आवेदन में तीनों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है। युवती की बहन सपना देवी ने बताया कि उसकी बहन को राहुल कुमार प्रताड़ित कर रहा था। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। वृंदावन मौजे गांव के मृत युवती की अंतिम संस्कार शुक्रवार की शाम को हुआ। गुरुवार से लेकर शुक्रवार की शाम तक परिजन थाने में प्राथमिकी दर्ज करने पर अड़े रहे। पंचायत के मुखिया, सरपंच व ग्रामीणों के समझाने के बाद भी नहीं माने। आखिरकार प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ही परिजनों ने मृत युवती का देर शाम दाह संस्कार किया। वाहन चालकों का कटा एक लाख रुपये का चालान थावे। थावे थाना समीप एनएच 531 पर शुक्रवार को परिवहन विभाग के द्वारा वाहन जांच किया गया। इस दौरान निजी वाहनों चालकों के सीट बेल्ट ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस सहित अन्य कागजात नहीं रखने व हेलमेट नहीं पहनने बाइक चालकों पर एक लाख रुपये का चालान काटा गया। हालांकि इस दौरान बस व अन्य सवारी वाहन की जांच अधिकारियों ने नहीं की। मौके पर विक्रांत उपाध्याय, चांदनी दीक्षित, विमलेश कुमार, धनतेरस कुमार सहित परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे। उपसरपंच और सरपंच को दी गई ई-ग्राम कचहरी की जानकारी थावे। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड के सरपंच और उप सरपंचों को ई ग्राम कचहरी पोर्टल के तहत डिजिटल करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 11 सरपंच, 11 उप सरपंच, 10 ग्राम कचहरी तथा 6 न्याय मित्र शामिल हुए। प्रशिक्षण में प्रखंड के सरपंच,उपसरपंच,कचहरी सचिव,न्याय मित्र,कार्यपालक सहायको ने प्रशिक्षण में भाग लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।