Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTragic Death of 23-Year-Old Laborer Rajneesh in Jaipur Gas Pipeline Accident

फुलवरिया के युवक की गैस पाइप गिरने से जयपुर में मौत

-विधवा मां और चार बहनों का एकमात्र सहारा था 23 साल का रजनीश बैठी मां लालमती देवी फुलवरिया। एक संवाददाता फुलवरिया प्रखंड के रामपुर गांव निवासी 23 वर्षीय रजनीश राम की बुधवार को राजस्थान की राजधानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 9 May 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
फुलवरिया के युवक की गैस पाइप गिरने से जयपुर में  मौत

-विधवा मां और चार बहनों का एकमात्र सहारा था 23 साल का रजनीश कुछ वर्षों से जयपुर स्थित सीजेएन गैस पाइप कंपनी में करता था मजदूरी फुलवरिया। एक संवाददाता फुलवरिया प्रखंड के रामपुर गांव निवासी 23 वर्षीय रजनीश राम की बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में गैस पाइप गिरने से मौत हो गई। मृतक रजनीश राम स्व. सुरेश राम का इकलौता और कमाऊ बेटा था। उसकी अचानक मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। रजनीश पिछले कुछ वर्षों से जयपुर स्थित सीजेएन गैस पाइप कंपनी में मजदूरी करता था। वह अपनी विधवा मां लालमती देवी और चार बहनों का इकलौता सहारा था।

रजनीश की मौत की खबर सुनते ही मां दहाड़ मार कर रोने लगीं। उन्होंने बताया कि रजनीश बुधवार को ड्यूटी पर गया था, जहां गैस पाइप लोड करते समय एक पाइप ट्रक से गिरकर उस पर आ गिरा। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में उसके दो साथी मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। रजनीश के पिता सुरेश राम की एक साल पहले बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी है। उसकी बहन रेखा कुमारी की शादी इसी साल नवंबर में तय है। सूचना मिलने पर बीडीसी सदस्य अकबर अली, मुखिया मीरा कुमारी, मनोज कुमार सिंह और अन्य स्थानीय नेता परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार को सरकारी योजनाओं के तहत सहायता दिलाने का वादा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें