बैकुंठपुर में आग से झुलसी किशोरी की इलाज के दौरान हुई मौत
फैजुल्लाहपुर गांव में एक 14 वर्षीय किशोरी रवीना कुमारी की रसोई में गैस रिसाव के कारण आग लगने से मौत हो गई। यह घटना 31 मार्च को हुई थी जब वह खाना बना रही थी। गंभीर अवस्था में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में...

फैजुल्लाहपुर गांव में किचेन में रसोई गैस चूल्हे पर खाना बनाने दौरान आग की चपेट में आयी थी किशोरी पाइप लिक करने पर गैस का रिसाव होने से लगी थी आग, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत फोटो नंबर 7- बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर में मृत किशोरी के रोते-बिलखते परिजन बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के फैजुल्लाहपुर गांव में आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसी 14 वर्षीया किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत किशोरी रवि प्रसाद की बेटी रवीना कुमारी थी। घटना के संबंध में बताया गया कि उक्त किशोरी बीते 31 मार्च में किचेन में रसोई गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। इस दौरान पाइप लिक करने की वजह से गैस का रिसाव किचेन में हो गया। गैस रिसाव की वजह से किशोरी के शरीर में आग पकड़ ली। पीड़ित किशोरी को आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। गोरखपुर अस्पताल में रविवार की देर शाम किशोरी की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं, किशोरी कीमौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली कि उनमें कोहराम मच मच गया। परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। उधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव जब गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। मृत किशोरी के परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।