Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTragic Accident in UP Young Teacher Dies After Motorcycle Hits Truck

खड़े ट्रक में बाइक के घुसने से युवक की यूपी में मौत

यूपी के झगहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम हुआ हादसानीचे घुस जाने के कारण यूपी के झगहा थाना क्षेत्र में हो गयी। बाइक पर सवार उसका साथी गंभीर रूप घायल हो गया। युवक की दर्दनाक मौत की खबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 28 Dec 2024 10:53 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के झगहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम हुआ हादसा दोनों देवी मंदिर में दर्शन कर बाइक से लौट रहे थे गांव गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के विजयीपुर थाने के सुमेरपुर गांव निवासी एक शिक्षक पुत्र की मौत शुक्रवार की देर शाम बाइक के ट्रक के नीचे घुस जाने के कारण यूपी के झगहा थाना क्षेत्र में हो गयी। बाइक पर सवार उसका साथी गंभीर रूप घायल हो गया। युवक की दर्दनाक मौत की खबर परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक सुमेरपुर गांव निवासी शिक्षक जितेंद्र गुप्ता का 26 वर्षीय पुत्र अंकित गुप्ता था। जबकि उसके दोस्त गांव के ही जगदीश शर्मा के 27 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र शर्मा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से झंगहा थाना क्षेत्र में स्थित तरकुलही देवी मां का दर्शन करने गए थे। वापस लौटने के दौरान गोरखपुर- देवरिया मुख्य मार्ग पर तरकुलही देवी मोड़ के उनकी बाइक समीप खड़े एक ट्रक के नीचे घुस गई। हादसे में अंकित की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उसकी शादी 24 फरवरी 2025 को होनी थी। जबकि हादसे में जख्मी धीरेन्द्र की शादी बीते 10 दिसम्बर को ही हुई थी। बाइक उसकी शादी में दहेज में मिली थी। यूपी के झगहा थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें