सड़क सुरक्षा को लेकर युवाओं को किया जागरूक
गोपालगंज में नेहरू युवा केन्द्र ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और हेलमेट, सीट बेल्ट के उपयोग...
गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। नेहरू युवा केन्द्र गोपालगंज द्वारा शुक्रवार को यातायात थाना परिसर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। हेलमेट,सीट बेल्ट का उपयोग करने व नियंत्रित गति से वाहन चलाने की सलाह दी गयी। युवाओं के बीच कैप, टी-शर्ट, डायरी व कलम आदि का वितरण किया गय। जिला युवा अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 25 युवाओं की पांच टीम शहर के विभिन्न जगहों पर चालकों को यातायात नियमों के संदेशों से संबंधित पंपलेट बांटेगी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम जागरूक करेगी। मौके पर यातायात निरीक्षक चन्द्र प्रकाश तिवारी , सामाजिक कार्यकर्ता शारदानंद तिवारी, शालिनी कुमारी , आदित्य , अनिश , रोहित , अंजलि आदि युवा मौजूद थे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।