Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTraffic Restrictions Announced for Hanuman Katha Event in Bhojpur March 6-10

पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने रूट चार्ट किया जारी

भोरे प्रखंड के रामनगर में 6 से 10 मार्च तक होने वाले हनुमंत कथा कार्यक्रम के दौरान प्रशासन ने भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर वाहनों का परिचालन बंद करने की घोषणा की है। गोपालगंज से सीवान जाने वाले वाहन सीवान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 5 March 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने रूट चार्ट किया जारी

छह से 10 मार्च तक भोरे - मीरगंज मुख्य पथ पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद भोरे प्रखंड के रामनगर में स्थित राम जानकी मठ पर छह मार्च से शुरू होगा कार्यक्रम फोटो नंबर 10 और 11 भोरे, एक संवाददाता। प्रखंड के रामनगर में स्थित राम जानकी मठ पर छह मार्च से शुरू होने वाले पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के हनुमंत कथा को लेकर प्रशासन की तरफ से बुधवार को रूट चार्ट जारी कर दिया गया। इसके अनुसार कार्यक्रम के दौरान भोरे मीरगंज मुख्य पथ पर बड़े वाहनों के परिचालन को बंद कर करते हुए रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है। रूट चार्ट के अनुसार गोपालगंज से सीवान जाने वाले सभी बस या निजी वाहन और ट्रक सीवान बाईपास से निकलेंगे। मीरगंज बाजार में 6 मार्च से 10 मार्च तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। भारी वाहन/ट्रक का आवागमन रात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे तक हो सकेगा। भोरे जाने वाले निजी तथा सार्वजनिक वाहन मरछिया देवी चौक से सवेया फील्ड, लाइन बाजार, पंचदेवरी, इमलिया होते हुए भोरे चौराहा पर निकलेंगे।जबकि भोरे की तरफ से आने वाले वाहन भोरे चौराहा से इमिलिया, पंचदेवरी, लाइन बाजार, सवेया फील्ड होते हुए मरछिया देवी चौक पर पहुंचेंगे। राजघाट पुल से लखराव तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। हालांकि अनिवार्य सेवाओं से संबंधित वाहनों के लिए छूट रहेगी। -------- पार्किंग स्थल गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। राधागंज मठ, सैया देवी मंदिर, मध्य विद्यालय राधागंज, लखराव फील्ड, कल्याणपुर स्कूल , सैया देवी मंदिर के सामने पप्पू कुमार के खेत में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जबकि कथा स्थल पर छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। -------- डीआईजी ने कथा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का लिया जाएजा बुधवार को डीआईजी नीलेश कुमार ने एसपी अवधेश दीक्षित के साथ कथा स्थल पर पहुंच कर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीपीओ हथुआ आनंद मोहन गुप्ता और थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज हुसैन आदि को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में ढाई हजार पुलिस के जवान लगाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल से लेकर आवागमन के विभिन्न रास्तों का मुआयना करते हुए पार्किंग की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें