आरटीपीसीआर से जांच में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले
भोरे। एक संवाददाता चला है। सभी पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य प्रशासन की तरफ से उनके संपर्क में आये लोगों की तलाश कर जांच की जा रही है। रेफरल अस्पताल भोरे के स्वास्थ्य...
भोरे। रेफरल अस्पताल भोरे में रविवार को एंटीजेन कीट के माध्यम से कोरोना का जांच नहीं हुआ।लेकिन दो दिन पूर्व आरटीपीसीआर के माध्यम से जिन लोगों का सैम्पल जांच के लिए लिया गया था। उसमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके साथ ही प्रखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उनमें धर्मपुरा गांव की दो लड़कियां और विजयीपुर प्रखंड के बरैठा गांव का एक युवक शामिल हैं। किसी की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री का पता नहीं चला है। सभी पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य प्रशासन की तरफ से उनके संपर्क में आये लोगों की तलाश कर जांच की जा रही है। रेफरल अस्पताल भोरे के स्वास्थ्य प्रबन्धक कामरान अहसन ने बताया कि सभी पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन में रखकर देखरेख की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।