Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजThirty new patients infected with corona again found in the district

जिले में फिर मिले कोरोना से संक्रमित तीस नए मरीज

---------------------- नौकरी लगाने के नाम पर 5.30 लाख रुपए की ठगी गोपालगंज। विधि संवाददाता पर्यटन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर पांच लोगों से 5 लाख 30 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। मामले में नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 6 Oct 2020 10:21 PM
share Share

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को जिले में कुल 30 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। सभी का सैंपल चार अक्टूबर को लिया गया था। आरएमआरआई पटना में हुई जांच में ये सभी मरीज संक्रमित पाए गए हैं। भोरे प्रखंड में फिर से सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 390 हो गयी है। बताया जाता है कि रेफरल अस्पताल भोरे के परिसर में कोरोना जांच कैंप लगाकर 138 लोगों का एंटीजेन रैपिड किट के माध्यम से सैंपल लिया गया था, जिसमें से सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उसमें तिवारी चकिया, कुटिया, बेलवा, तिवारी बगहवा, बेलवा ठकुराई, सिसई मठिया व कोरेया के एक एक व्यक्ति शामिल हैं। रेफरल अस्पताल भोरे के स्वास्थ्य प्रबंधक कामरान अहसन ने बताया कि सभी सात पॉजिटिव लोगों को हथुआ स्थित कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें