साढ़े सात सौ छात्रों ने दी स्नातक तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा
- कड़ी निगरानी में हुई स्नातक सत्र 2021-24 के तृतीय खंड की परीक्षालित हो रही स्नातक तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत अलग-अलग विषयों...

गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा द्वारा संचालित हो रही स्नातक तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत अलग-अलग विषयों की प्रायोगिक परीक्षा हुई। महेंद्र महिला कॉलेज में मनोविज्ञान और गृह विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। करीब 750 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021-24 के स्नातक तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा के लिए जिले में केआर कॉलेज गोपालगंज, महेंद्र महिला कॉलेज गोपालगंज तथा गोपेश्वर कॉलेज हथुआ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की ओर से तय कार्यक्रम के तहत जिले में स्नातक तृतीय खंड की ऑनर्स विषयों की प्रायोगिक परीक्षा शनिवार को भी चाक चौबंद व्यवस्था की बीच हुई। तीसरे दिन भी परीक्षार्थियों ने भौतिकी, रसायन विज्ञान, बॉटनी, जूलॉजी, मनोविज्ञान, भूगोल और गृह विज्ञान सहित ऑनर्स विषयों की प्रायोगिक परीक्षा दी। परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को तीनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ रही। कमला राय कॉलेज परीक्षा केंद्र पर साइंस ब्लॉक में सत्र 2021-24 के परीक्षार्थियों ने रसायन विज्ञान, भौतिकी, बॉटनी तथा जूलॉजी की परीक्षा हुई। जबकि आर्ट्स ब्लॉक में भूगोल, मनोविज्ञान विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा 11 मार्च तक ली जाएगी। कॉलेज व विषयवार छात्रों की संख्या के अनुसार केंद्रों द्वारा परीक्षा का शेड्यूल तय किया गया है। प्राचार्य प्रो. डॉ. एके पाण्डेय ने बताया कि स्नातक तीसरे खंड की परीक्षा ली जा रही है। यह परीक्षा 11 मार्च तक होनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।