Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTheft in Bishunpur Bike Stolen and FIR Filed Against Ward Member for Non-Payment

दरवाजे से बाइक की चोरी

सिधवलिया के बिशुनपुर गांव में लखन कुमार की बाइक चोरी हो गई। लखन के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। वहीं जलालपुर पंचायत के वार्ड सदस्य के खिलाफ मानदेय नहीं देने पर प्राथमिकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 12 Dec 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

सिधवलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के लखन कुमार के दरवाजे से बुधवार की रात चोरों ने बाइक चोरी कर ली। इस मामले में लखने कुमार द्वारा दिए गए गए आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मानदेय नहीं देने पर वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज सिधवलिया, एक संवाददाता। अनुरक्षक का भुगतान नहीं करने के मामले को लेकर स्थानीय प्रखंड के जलालपुर पंचायत के वार्ड चार के वार्ड सदस्य के खिलाफ बीडीओ रविंद्र कुमार के निर्देश पर पंचायत सचिव ने गुरुवार को सिधवलिया थाने प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष हरे राम कुमार ने बताया गया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल को सुचारू रूप से चलाने को लेकर रामनरेश तिवारी का अनुरक्षक के पद पर बहाली हुई थी। जिनका मानदेय वार्ड सदस्य को ही देना था। मानदेय भुगतान के लिए वार्ड सदस्य बेबी देवी के बैंक खाते में पंचायती राज विभाग के तरफ से पैसा डाल दिया गया। भुगतान को लेकर कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिशा निर्देश भी दिए। लेकिन वार्ड सदस्य के द्वारा पैसा का भुगतान नहीं किया गया। आखिरकार उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें