Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsThave Festival Excitement Soars as Popular Singer Kalpana Performs Amidst Tight Security

कल्पना पटवारी की प्रस्तुति सुनने थावे महोत्सव में उमड़े श्रोता

थावे महोत्सव के पहले दिन दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। होमगार्ड मैदान में आयोजित इस महोत्सव में प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी ने अपनी प्रस्तुति दी। दर्शक उनके भक्ति गीतों को सुनने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 8 April 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
कल्पना पटवारी की प्रस्तुति सुनने थावे महोत्सव में उमड़े श्रोता

होमगार्ड के मैदान में बने पंडाल में कल्पना की आवाज सुनने को उत्साहित दिखे दर्शक पंडाल में पुरुषों के अलावा महिला दर्शकों की भी उमड़ी भीड़,महिला पुलिस भी तैनात थावे, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के होमगार्ड मैदान में बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय थावे महोत्सव के पहले दिन सोमवार को सुबह से ही दर्शकों में उत्साह देखा गया। दोपहर होते-होते भारी संख्या में लोग महोत्सव स्थल की ओर उमड़ पड़े। प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी की प्रस्तुति को लेकर दर्शकों में विशेष उत्साह था। लोग दोपहर से ही अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठ गए और कार्यक्रम की प्रतीक्षा करने लगे। दर्शकों का कहना था कि हम लोग कल्पना की गायकी सुनने के बाद ही घर लौटेंगे। गौरतलब है कि कल्पना पटवारी की प्रस्तुति पहले दिन के कार्यक्रम के अंतिम चरण में रखी गई थी। इसके बावजूद सासामुसा से आए मनु कुमार, बरौली के सीताराम, यूपी के तमकुही रोड की मीरा देवी व रामदास भगत, कुशीनगर के विशाल पांडेय, चंदन कुमार, कुंती देवी, जानकी देवी, सीवान की निर्मला देवी, रमिता देवी, कुसुम देवी और रामनरेश यादव सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि वे कल्पना पटवारी को टीवी और अन्य कार्यक्रमों में सुनते आए हैं। पहली बार प्रत्यक्ष रूप से देख व सुन कर काफी रोमांचित हैं। उन्होंने विशेष रूप से कल्पना पटवारी के भक्ति गीतों के प्रति अपनी रुचि जताई। पूरे महोत्सव स्थल पर कलाकारों को लेकर चर्चा होती रही, जिसमें अधिकतर लोगों की जुबान पर केवल कल्पना पटवारी का ही नाम था। ---------------- बनाए गए पांच प्रवेश द्वार, वीआईपी गेट पर मेटल डिटेक्टर से हुई जांच होमगार्ड मैदान में आयोजित थावे महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पांच ड्रॉप गेट बनाए गए। पहले गेट से उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण, पदाधिकारी और मीडिया कर्मियों का प्रवेश सुनिश्चित किया गया। वहीं दूसरे गेट से गणमान्य व्यक्तियों को प्रवेश दिया गया। तीसरा और चौथा गेट आम जनता के लिए रखा गया था। सभी को सुरक्षा जांच के बाद ही पंडाल में प्रवेश दिया गया। पांचवे गेट से आगंतुकों को विभागीय स्टॉलों की ओर प्रवेश दिया गया था, जहां विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। महोत्सव स्थल पर लगे वीआईपी गेट पर मेटल डिटेक्टर के माध्यम से प्रवेश जांच सुनिश्चित की गई थी। मुस्तैद थी पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होमगार्ड मैदान में थावे महोत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। जिले भर से बड़ी संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए थे। जिले के सभी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी वॉकी-टॉकी से लैस दिखे। विधि व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर कहीं कोई बड़ी चूक नहीं हुई। पुलिस अधिकारी वॉकी-टॉकी के जरिए आपसी समन्वय और सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे थे। ट्रैफिक को सुचारु रखने में यातायात पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई लोग सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर होमगार्ड मैदान की ओर चले गए थे, इससे ट्रैफिक पुलिस को थोड़ी परेशानी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें