Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजThave Block ASHA Workers to Conduct Ration Card KYC and Ayushman Card Registration

आशा बनाएंगी आयुष्मान कार्ड

कार्ड बनाने के लिए एक सौ आशा कार्यकर्ता को लगाया गया है। जो पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक बनाएगी। बैठक में चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 20 Nov 2024 11:07 PM
share Share

थावे, एक संवाददाता। थावे प्रखंड में आशा कार्यकर्ता प्रखंड के पंचायत में जाकर राशन कार्ड की केवाईसी और आयुष्मान कार्ड बनाएगी। इसको प्रखंड कार्यालय में प्रखंड टॉस फोर्स की एक बुधवार को हुई। बैठक में बीडीओ ने बताया कि राशन कार्ड की केवाईसी और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक सौ आशा कार्यकर्ता को लगाया गया है। जो पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक बनाएगी। बैठक में चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ.अविनाश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक खुशबु कुमारी, यूनिसेफ के संजय सिंह कुणाल गुप्ता, पुष्पेश पुष्कर, महिला पर्यवेक्षक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। शराब कांड का फरार आरोपित गिरफ्तार थावे। स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम में छापेमारी कर शराब कांड के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित थाने के चितुटोला गांव के अमरेन्द्र साह है। उसे पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नशे में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार थावे। पुलिस ने मंगलवार की देर शाम शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस चितुटोला गांव से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि नशे में गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के चितुटोला गांव के अरमान आलम है। उसको दूसरी बार नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया । चिकित्सीय जांच के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें