कटेया में आग लगी की घटना में हजारों की संपत्ति राख
स्थानीय थाने की करकटहा पंचायत के समोगर गांव में मंगलवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग से तीन झोपड़ी सहित लगभग तीन सौ धान के बोझे जलकर राख हो...
स्थानीय थाने की करकटहा पंचायत के समोगर गांव में मंगलवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग से तीन झोपड़ी सहित लगभग तीन सौ धान के बोझे जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के समोगर निवासी स्व. फूलचंद यादव की पत्नी गंगाजली देवी की आवासीय झोपड़ी के ऊपर से बिजली का तार गुजरा हुआ है। मंगलवार की दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट से आवासीय झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते बगल के प्रमोद यादव व मीना देवी की दो झोपड़ियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में धान के बोझे सहित हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने तीन पंप सेट चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना मिलने के बाद अंचल पदाधिकारी अफजल हुसैन, स्थानीय मुखिया सपना देवी व कमलेश राम मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। अंचल पदाधिकारी ने अग्निपीड़ितों को राहत देने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।