Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजthausands of ashes in the event of a fire in kateya

कटेया में आग लगी की घटना में हजारों की संपत्ति राख

स्थानीय थाने की करकटहा पंचायत के समोगर गांव में मंगलवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग से तीन झोपड़ी सहित लगभग तीन सौ धान के बोझे जलकर राख हो...

हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजTue, 30 Oct 2018 08:07 PM
share Share

स्थानीय थाने की करकटहा पंचायत के समोगर गांव में मंगलवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग से तीन झोपड़ी सहित लगभग तीन सौ धान के बोझे जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के समोगर निवासी स्व. फूलचंद यादव की पत्नी गंगाजली देवी की आवासीय झोपड़ी के ऊपर से बिजली का तार गुजरा हुआ है। मंगलवार की दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट से आवासीय झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते बगल के प्रमोद यादव व मीना देवी की दो झोपड़ियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में धान के बोझे सहित हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने तीन पंप सेट चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना मिलने के बाद अंचल पदाधिकारी अफजल हुसैन, स्थानीय मुखिया सपना देवी व कमलेश राम मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। अंचल पदाधिकारी ने अग्निपीड़ितों को राहत देने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें