तापमान में गिरावट के साथ गर्म हुआ ऊनी कपड़ों का बाजार
टो- 4 शहर के पुरानी चौक में गुरुवार को ऊनी कपड़े की खरीदारी करतीं महिलाएं गोपालगंज/बरौली। एक संवाददाता जिले के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले तीन दिनों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की...
गोपालगंज/बरौली। एक संवाददाता जिले के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले तीन दिनों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ चुकी है। गुरुवार को जिले का तापमान न्यूनतम तापमान 14 व अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तापमान में गिरावट आने के साथ ही जिले में गर्म कपड़ों का बाजार गर्म हो गया है। गोपालगंज शहर सहित जिले के चौक-चौराहों पर ऊलेन कपड़ों का बाजार सज गया है। बरौली, बैकुंठपुर, कटेया, विजयीपुर, भोरे, मीरगंज, कुचायकोट, सिधवलिया सहित अन्य जगहों पर अस्थायी दुकानें सज गई हैं। इन दुकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ भी उमड़ने लगी है। कंबल, स्वेटर,जैकेट, टोपी, मफलर, शॉल, दस्ताना, इनर वियर सहित अन्य चीज की खरीदारी शुरू हो गई है। इधर, बाजार में भी गर्म कपडों का पूरा स्टॉक जमा है। कारोबारी लुधियाना, दिल्ली,पंजाब से स्टॉक मंगा रहे हैं। गोपालगंज शहर में करीब 50 अस्थायी दुकानें लगाई गई हैं। जहां ग्राहक ऊनी कपड़े की खरीदारी कर रहे हैं। डिजाइनर कुर्तियों की भी मांग डिजाइनर कुर्तियां आठ सौ रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक में मिल रही हैं। वहीं कार्डिगन की कीमत पांच सौ रुपए से लेकर 15 सौ रुपए तक है। इसी प्रकार से पुरुषों के लिए स्वेटर छह सौ से लेकर 15 सौ रुपए और जैकेट एक हजार से लेकर चार हजार रुपए तक में मिल रहे हैं। बाजार में दस्ताना 50 रुपए से लेकर दो सौ रुपए में उपलब्ध हैं। बाजार में उपलब्ध हैं एक से बढ़ कर एक कपड़े जिले के बाजारों में बाबा सूट, कोट सूट, स्वेटर, जैकेट, वार्मर, पुलोवर, टोपी, दस्ताने आदि आइटम उपलब्ध हैं। पुरुषों के लिए जैकेट, ओवर कोट, विंड चिटर, पुलोवर, पोलीफइल जैकेट (विंड चिटर) तथा महिलाओं के लिए लांग कोट, ओवर कोट, फुल नेक फरवाला ओवर कोट, क्राप जिपर्स, हुडी आदि उपलब्ध हैं। तीस फीसदी तक बढ़े ऊनी कपड़ों के दाम दुकानदारों को आने वाले दिनों में व्यवसाय के और जोर पकड़ने की उम्मीद है। दुकानदार सुनील सिंह ने बताया कि इस महीने के अंत तक व्यवसाय और बढ़ेगा। धीरे-धीरे काफी संख्या में ग्राहक पहुंचने लगे हैं। ऊनी कपड़ों पर भी महंगाई का असर है। स्टॉककिस्टों ने तीस फीसदी तक कपड़ों के दाम बढ़ा दिए हैं। देवेन्द्र साह ने बताया कि बच्चों के ऊनी कपड़े फिलहाल ज्यादा बिक रहे हैं। स्वेटर व शॉल की ज्यादा डिमांड है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।