खेत में काम करने गई महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद
अज्ञात जानवर के हमले में मौत हो जाने की ग्रामीण जता रहे आशंकालिया,एक संवाददाता। प्रखंड के शेर गांव में शनिवार की दोपहर परवल के खेत में सोहनी करने गई एक चालीस वर्षीया महिला की संदिग्ध मौत हो गई। ...
अज्ञात जानवर के हमले में मौत हो जाने की ग्रामीण जता रहे आशंका वन विभाग की टीम गांव में पहुंच कर अज्ञात जानवर की कर रही तलाश सिधवलिया,एक संवाददाता। प्रखंड के शेर गांव में शनिवार की दोपहर परवल के खेत में सोहनी करने गई एक चालीस वर्षीया महिला की संदिग्ध मौत हो गई। मृतका इंदू देवी थी। किसी हिंसक जानवर के हमले में उसकी मौत हो जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वन विभाग की टीम गांव में पहुंच कर हमलावर अज्ञात जानवर की तलाश कर रही है। महिला के पति हरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर उसकी पत्नी खेत में काम कर रही थी। दोपहर में जब उसकी बेटी पिंकी कुमारी खेत में गई तो उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था। सिर धड़ से अलग हो गया था। खून के कतरे बिखरे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद सिधवलिया थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत महिला इंदु देवी की तीन पुत्री और एक पुत्र है। एक बेटा व बेटी इंटर में पढ़ते हैं। खेती-बारी से परिवार चलता है। घर में एक बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। खेत में काम करने के दौरान महिला की मौत से गांव में दहशत व्याप्त है। लोग घर से निकलने से डर रहे हैं। गांव में पहुंची वन विभाग की टीम ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। गांव के परवेज आलम ने बताया कि एक सप्ताह पहले लंबा चौड़ा जानवर ने उस पर हमला किया था। लेकिन,वह किसी तरह लाठी के सहारे बच निकले। दो आरोपित गिरफ्तार गोपालगंज।नगर थाने की पुलिस ने पूर्व के कांड में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बरौली थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के निवासी रामाश्रय प्रसाद के पुत्र अशोक प्रसाद और नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के निवासी गामा यादव के पुत्र राजा बाबू शामिल हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । बंजारी मोड़ से शराब के साथ दो गिरफ्तार गोपालगंज। नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को शहर के बंजारी मोड़ से 8.46 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव निवासी सुधीश प्रसाद का पुत्र रवि रंजन कुमार और बंजारी मोड़ निवासी विक्की कुमार शामिल हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।