कटेया थानाध्यक्ष सहित सात के खिलाफ मुकदमा
कटेया थानाध्यक्ष सहित सात लोगों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा कटेया थाने के जयसौली गांव के निवासी व सिविल कोर्ट गोपालगंज के अधिवक्ता विपिन बिहारी पांडेय ने किया...
कटेया थानाध्यक्ष सहित सात लोगों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा कटेया थाने के जयसौली गांव के निवासी व सिविल कोर्ट गोपालगंज के अधिवक्ता विपिन बिहारी पांडेय ने किया है। आरोप लगाया गया है कि उनकी जमीन में लगी गेहूं फसल तैयार हो जाने के बाद अयोध्या पांडेय व अन्य लोग फसल काट लेने की धमकी देने लगे। इसके बाद उन्होंने हथुआ एसडीओ की कोर्ट में धारा 144 लागू करने के लिए आवेदन दिया था। कोर्ट ने इस संबंध में थानाध्यक्ष से प्रतिवेदन की मांग की थी। लेकिन थानाध्यक्ष ने प्रतिवेदन देने के लिए 10 हजार रुपए की मांग करने लगे। इनकार करने पर उन्होंने विपक्षीगण से ही 10 हजार रुपए लेकर उन्हें गेहूं काट लेने का आदेश दे दिया । मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई। साथ ही खेत में रखे करीब 10 क्विंटल गेहूं चोरी से लेकर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।