Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजStrict Prohibition During PACS Elections in Baikunthpur on November 26

पैक्स चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर लागू रहेगी निषेधाज्ञा

फोटो नंबर 7- बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय में चुनाव की तैयारी का समीक्षा करते निर्वाची पदाधिकारी प्रखंड के 60 मतदान केंद्रों पर 200 मीटर की परिधि में पैक्स चुनाव में मतदान के दौरान 26

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 22 Nov 2024 11:10 PM
share Share

बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड के 60 मतदान केंद्रों पर 200 मीटर की परिधि में पैक्स चुनाव में मतदान के दौरान 26 नवंबर को निषेधाज्ञा लागू रहेगी। मतदान केंद्र के सामने नाजायज मजमा लगाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ किया जाएगा और शाम 4:30 बजे तक होगा। मतदान केंद्रों पर पुरुष एवं महिला मतदाताओं की अलग-अलग कतर लगाई जाएगी। आरओ ने बताया कि मतदान के बाद वैलेट बॉक्स को श्री योगेंद्र ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ स्थित स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। 26 नवंबर की देर शाम में ही मतगणना शुरू की जाएगी। मतगणना को लेकर प्रत्येक पंचायत के अनुसार टेबल की व्यवस्था की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि देर रात तक सभी पंचायतों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर भी निषेधाज्ञा लागू की जाएगी। जहां किसी तरह का जश्न मनाना या हंगामा करना पूर्णतः वर्जित रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें