Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSpeech Art and Poetry Competition Held at Balsera School Winners Awarded

‘मेरे सपनों का भारत विषय पर भाषण व काव्य प्रतियोगिता आयोजित

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बलेसरा में आयोजित हुई प्रतियोगितालय, बलेसरा में बुधवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गोपालगंज के द्वारा गति निर्धारक क्रियाकलाप के अन्तर्गत ‘मेरे सपनों का भारत विषय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 5 March 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
‘मेरे सपनों का भारत विषय पर भाषण व काव्य प्रतियोगिता आयोजित

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बलेसरा में आयोजित हुई प्रतियोगिता पहले तीन स्थानों पर आने वाले छात्रों को किया गया पुरस्कृत उचकागांव,एक संवाददाता। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बलेसरा में बुधवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गोपालगंज के द्वारा गति निर्धारक क्रियाकलाप के अन्तर्गत ‘मेरे सपनों का भारत विषय पर भाषण,कला एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के पचास से अधिक छात्र शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमर कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम प्रभारी रमाशंकर गुप्ता और जितेंद्र कुमार ने विषय प्रवेश कराया। इसके बाद ‘मेरे सपनों का भारत (2047) के बारे में छात्र- छात्राओं की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भविष्य आपके कंधों पर है। कार्यक्रम में भाषण व गायन में प्रथम स्थान रितिका कुमारी, द्वितीय स्थान मुस्कान कुमारी तथा तृतीय स्थान निधि कुमारी को मिला। कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सविता कुमारी, द्वितीय स्थान निशा कुमारी और रोशनी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी पचास छात्रों को टिपिन, पानी की बोतल, कला की कापी, ज्यामिती बॉक्स, पेंसिल कलर पेपर आदि सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुधाकर शुक्ल एवं कार्यक्रम प्रभारी को इस सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रयास निश्चय ही बच्चों के जीवन में परिवर्तन लाने में अहम भूमिक निभाएगी। मौके पर संजीव तिवारी, कैलाश साह , मुन्ना प्रसाद, राजेश शर्मा, सुकृति शर्मा सहित कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें