थावे रूट से दिल्ली व अमृतसर के लिए दो विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू
- होली में घर आने वाले प्रवासियों की सुविधा के लिए रेलवे ने की दोनों ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि होली में प्रवासियों के घर आने के लिए रेलवे ने थावे रूट से दिल्ली व अमृतसर के लिए एक जोड़ी विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू किया है। दोनों विशेष ट्रेन छपरा जंक्शन से खुलेगी और सीवान, थावे व कप्तानगंज होते हुए आनंद विहार टर्मिनल व अमृतसर के लिए चली जाएगी। छपरा जंक्शन से अमृतसर को चलने वाली विशेष ट्रेन संख्या 05049 प्रत्येक शुक्रवार व अमृतसर से चलने वाली विशेष ट्रेन संख्या 05050 अमृतसर जंक्शन से प्रत्येक शनिवार को खुलेगी। इसी तरह छपरा जंक्शन से आनंद विहार तक जाने वाली विशेष ट्रेन संख्या 05305 सप्ताह में दो दिन सोमवार व गुरुवार को छपरा जंक्शन से व आनंद विहार टर्मिनल से छपरा जंक्शन आने वाली विशेष ट्रेन संख्या 05306 प्रत्येक बुधवार व शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से खुलेगी। रेलवे ने दोनों विशेष ट्रेनों का परिचालन बीच में कुछ दिनों के लिए निरस्त कर दिया था। लेकिन, होली में सभी ट्रेने फुल होने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए फिर से दोनों विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इन दोनों विशेष ट्रेनों से प्रवासी दिल्ली, अमृतसर, जलंधर, अंबाला, मुरादाबाद जैसे महानगरों से आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों विशेष ट्रेनों में थ्री टीयर, टू टीयर एसी, सलिपर सहित सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। छपरा से अमृतसर तक चलने वाली विशेष ट्रेन की समय सारिणी छपरा जंक्शन से थावे होते हुए अमृतसर तक जाने वाली विशेष ट्रेन संख्या 05049 अप साइड से छपरा जंक्शन के प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10:15 बजे खुलेगी और 11:20 बजे सीवान जंक्शन व 11:55 बजे थावे जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद यह विशेष ट्रेन तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरैली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, जलंधर सिटी होते हुए अगले दिन दोपहर 1:50 बजे अमृतसर जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह से डाउन साइड से यह विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को अमृतसर जंक्शन से शाम 5:45 बजे खुलेगी। उसके बाद यह विशेष ट्रेन जलंधर सीटी, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरैली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड होते हुए अगले दिन रात 9:57 बजे थावे जंक्शन, 10:40 बजे सीवान जंक्शन व 11:55 बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी। छपरा से आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली विशेष ट्रेन की समय सारिणी छपरा जंक्शन से आनंद बिहार टर्मिनल तक जाने वाली विशेष ट्रेन संख्या 05305 अप साइड से छपरा जंक्शन से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को रात 10:00 बजे खुलेगी और 10:50 बजे सीवान जंक्शन व रात 11:30 बजे थावे जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद यह विशेष ट्रेन तमकुही रोड, पडरौना, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मानकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटारसी होते हुए अगले दिन रात 10:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसी तरह डाउन साइड से विशेष ट्रेन संख्या 05306 प्रत्येक बुधवार व शनिवार को रात 12:20 बजे से आनंद विहार टर्मिनल से खुलेगी। उसके बाद यह विशेष ट्रेन इटारसी, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, मानकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, पडरौना, तमकुही रोड होते हुए अगले दिन रात 8:20 बजे थावे जंक्शन, रात 9:20 बजे सीवान जंक्शन व रात 10:50 बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।