शहर के न्यू पुलिस लाइन में खुला एफएसएल कार्यालय
गी अपराधों की तहकीकात - विधि विज्ञान प्रयोगशाला में तकनीकी जांच से अपराधियों को सजा दिलाने में होगी सहूलियत फोटो- 51- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। न्यू पुलिस लाइन परिसर में नए विधि विज्ञान प्रयोगशाला...

एसपी ने किया एफएसएल कार्यालय का उद्घाटन, अब वैज्ञानिक तरीकों से होगी अपराधों की तहकीकात - विधि विज्ञान प्रयोगशाला में तकनीकी जांच से अपराधियों को सजा दिलाने में होगी सहूलियत गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। न्यू पुलिस लाइन परिसर में नए विधि विज्ञान प्रयोगशाला कार्यालय का उद्घाटन एसपी अवधेश दीक्षित ने किया। इस मौके पर जिला विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वरीय वैज्ञानिक प्रणव कुमार राय ने एसपी को भगवान की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। मौके पर एसपी ने कहा कि आधुनिक विधि विज्ञान प्रयोगशाला के शुरू होने से गोपालगंज पुलिस को आपराधिक घटनाओं की जांच में तकनीकी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले में यह टीम पहले से कार्यरत थी, लेकिन अब इस इकाई को एक स्थायी भवन मिल गया है। जिले के पुलिस पदाधिकारियों, जवानों और चौकीदारों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वे तकनीकी रूप से सक्षम बनेंगे और अपराधियों की पहचान, गिरफ्तारी तथा न्यायालय में तकनीकी साक्ष्य प्रस्तुत करने में सहायक सिद्ध होंगे। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) सुबोध कुमार के साथ ही प्रयोगशाला के सभी वैज्ञानिक, पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक ने पुलिस अधीक्षक को प्रयोगशाला के कार्य प्रणाली और तकनीकी विधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां साक्ष्य किस तरह से संकलित किए जाते हैं। जिले में जल्द ही एक फॉरेंसिक म्यूजियम स्थापित करने की योजना की भी जानकारी दी। जिसमें विधि विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थी भी यहां आकर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।