धान क्रय में हीलाहवाली पर सात प्रखंडों के बीसीओ का वेतन बंद
कलेक्ट्रेट के सभागार में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक में डीएम ने लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश
गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में धान खरीद की रफ्तार काफी धीमी गति से चल रही है। कलेक्ट्रेट के सभागार में गुरुवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने धान खरीद की समीक्षा की। जिसमें पाया कि जिले के बरौली, कटेया, उचकागांव एवं सिधवलिया में धान खरीद निर्धारित लक्ष्य के 26 प्रतिशत से भी कम है। डीएम ने कुल सात प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों के वेतन स्थगित रखते हुए उन्हें लक्ष्य अनुरूप धान खरीद करने के निर्देश दिए। कौशिक राइस मिल के जीपीएस संबंधी समस्या समाधान होने के क्रम में मिलर के लिए आवंटित पैक्सों के ज्यादा मात्रा में धान स्टोर हो जाने की शिकायत पर डीएम ने कहा कि संबंधित मिलर अतिरिक्त समय में भी मिल चला कर सीएमआर विलंब की समस्या समाप्त करें। विजयीपुर प्रखंड में धान अधिप्राप्ति निर्धारित लक्ष्य तक होने पर डीएम ने वहां के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का वेतन जारी करने का निर्देश दिया। समीक्षा में धान अधिप्राप्ति के राशि भुगतान की स्थिति संतोषजनक पाई गई। साथ ही सीसी लाट के लिए राशि आवंटन शत प्रतिशत पाया गया। डीएम ने प्रबंधक जिला राज्य खाद्य आपूर्ति निगम कुमार कुंदन को निर्देश दिया कि अपर समाहर्ता राजस्व की उपस्थिति में राइस मिलर की बैठक कराकर सीएमआर अधिप्राप्ति में अपेक्षित प्रगति कराएं। बैठक में एडीएम सह पीजीआरओ राधाकांत, हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन, डीएसओ मो. कैसर जमाल, डीसीओ गेनधारी पासवान और सभी प्रखंडों के बीसीओ आदि पदाधिकारी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।