Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSkill Development Program for High School Students in District ITIs

युवा पेज- कौशल विकास के गुर सीखेंगे 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी

जिले के इंटर स्कूलों को नजदीकी आईटीआई से किया जाएगा टैगद रोजगार मिलने में सहूलियत होगी। जिले के 246 सरकारी इंटर स्कूलों में 11 वीं और 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को उनके मन माफिक कोर्स की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 16 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on

जिले के इंटर स्कूलों को नजदीकी आईटीआई से किया जाएगा टैग अपने इच्छित कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे छात्र-छात्राएं पंचदेवरी, एक संवाददाता । जिले के सरकारी इंटर स्कूलों में छात्रों को सामान्य शिक्षा के साथ ही कौशल विकास की शिक्षा दी जाएगी। इससे उन्हें इंटर तक की शिक्षा पाने के बाद रोजगार मिलने में सहूलियत होगी। जिले के 246 सरकारी इंटर स्कूलों में 11 वीं और 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को उनके मन माफिक कोर्स की पढ़ाई कराई जाएगी। इसको लेकर इंटर स्कूलों को नजदीकी आईटीआई से टैग किया जाएगा। ताकि छात्र- छात्राएं वहां जाकर अपने मन पसंद ट्रेड में प्रशिक्षण ले सकें। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को निर्देश जारी किया है। जिसमें राजकीय व राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए नजदीक के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से टैग करने की बात कही गई है। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग की अध्यक्षता में 23 दिसंबर 2024 को हुई बैठक में राजकीय व राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्रों को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए कई निर्णय लिए गए। इनमें इंटर विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा-11वीं एवं 12वीं के छात्रों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से जोड़ने को ऐसे विद्यालयों को चिह्नित किया जायगा। जो सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के नजदीक संचालित हो रहे हैं। सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान के नजदीक आने वाले इंटर स्कूलों के छात्रों से कौशल प्रशिक्षण के लिए इच्छुक कोर्स के बारे में फीडबैक प्राप्त कर विवरणी तैयार किया जाएगा। इसके लिए डीईओ से जिला से संबंधित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की सूची एवं उनमें संचालित कोर्स की सूची मांगी गई है। छात्र कौशल विकास व उद्यमिता के गुर सीखेंगे इंटर के छात्रों के कौशल विकास और उद्यमिता के गुर सिखाने के लिए विशेष योजना के तहत कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद छात्रों को आगे बढ़ने के गुर सिखाना है। इस योजना की शुरुआत जल्द ही होने के आसार हैं। छात्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकारी आईटीआई में इलेक्टिशियन, फीटर, इलेक्ट्रानिक, बढ़ईगिरी आदि के ट्रेड में प्रशिक्षण मिलेगा। जिससे उनमें कौशल विकास होगा। ब्यूटीशन, रिटेल, फिजिकल वर्क के साथ अन्य कार्यों के बारे में बताया जाएगा। ताकि वह आगे चल कर अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें