Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsShopkeeper killed in road accident in mahmadpur

महम्मदपुर में सड़क हादसे में दुकानदार की मौत

शव बरामद र बाइक सवार एक दुकानदार की मौत सड़क हादसे में हो गयी। मृत दुकानदार महम्मदपुर गांव के मनोहर साह का पुत्र राज साह था। वैसे सड़क हादसा कैसे हुआ,इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पुलिस ने मंगलवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 13 May 2021 09:21 PM
share Share
Follow Us on

सिधवलिया। महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर पुरानी बाजार के समीप एसएच 90 पर बाइक सवार एक दुकानदार की मौत सड़क हादसे में हो गयी। मृत दुकानदार महम्मदपुर गांव के मनोहर साह का पुत्र राज साह था। वैसे सड़क हादसा कैसे हुआ,इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पुलिस ने मंगलवार की देर शाम को एसएच 90 पर उक्त दुकानदार का शव बरामद किया। घटना स्थल से उसकी बाइक भी बरामद की। बताया गया कि उक्त दुकानदार की राज इलेक्ट्रॉनिक नाम की एक दुकान महम्मदपुर मोड़ पर है। कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन के कारण दुकान बंद है। वह किसी अन्य कार्य के लिए बाइक से जा रहा था कि सड़क हादसे का शिकार हो गया। मंगलवार की देर शाम को लोगों ने सड़क पर उसका शव देखा तो महम्मदपुर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहां से पुलिस ने दुकानदार की बाइक भी मौके से बरामद की। वैसे घटना का कारण स्पष्ट नहीं होने पर पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। उधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें