तीन डिग्री गिरा तापमान, गलन व ठिठुरन से जनजीवन बेहाल
लगातार दूसरे दिन भी नहीं निकली धूप,पछिया हवा से और बढ़ी ठंडया जिले का अधिकतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान, आसमान में छाई रही धुंध फोटो- 1 शहर के मेन रोड में बुधवार को ठंड के बीच जातीं...
गोपालगंज,वरीय संवाददता। जिले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा। अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह में करीब 5 किलोमीटर की रफ्तार से सर्द हवा चलने से लोग ठंड से कांपते रहे। अहले सुबह करीब चार बजे हल्का कोहरा छाया रहा । आसमान में छाई धुंध की वजह से लगातार दूसरे दिन भी धूप नहीं निकली। सुबह में दस बजे तक भीषण ठंड के कारण शहर से लेकर गांवों तक सन्नाटा पसरा रहा। शहर में आंबेडकर चौक,अरार मोड़,घोष मोड़ व मौनिया चौक आदि इलाके में काफी कम लोगों की आमदरफ्त दिखी। रिक्शा वाले व फुटपाथी दुकानदार ठंड से कांप रहे थे। चौक-चौराहों पर लोग अलाव जला कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे थे। जिले के ग्रामीण इलाकों में ठंड से जनजीवन बेहाल है। पंचदेवरी,बैकुंठपुर,बरौली,मांझागढ़ ,फुलवरिया,कुचायकोट सहित अन्य इलाकों में खेत-खलिहानों में सन्नाटा पसरा रहा। हाड़ कंपाने वाली बर्फीली हवा बहने से लोग ठिठुरते रहे। मौसम विभाग ने गुरुवार तक ठंड का कहर जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। वैसे एक पश्चिम विक्षोभ के भी आने की संभावना है। अगर विक्षोभ सक्रिय हुआ तो तापमान में आने वाले दिनों में भी गिरावट होगी। आलू व सरसों पर बढ़ा खतरा कड़ाके की ठंड से आलू व झुलसा व सरसों की फसल पर गलका रोग लगने की आशंका बढ़ गई है। उद्यान विशेषज्ञ के अनुसार ऐसे मौसम में आलू पर झुलसा का खतरा बढ़ जाता है। वैसे गेहूं के लिए यह मौसम अनुकूल है। पिछले सप्ताह ठंड व शीतलहर की वजह से बैकुंठपुर, बरौली, मांझागढ़, थावे, कुचायकोट, उचकागांव व पंचदेवरी के इलाकों में झुलसा का छिटपुट प्रकोप शुरू भी हो गया था। टमाटर, बैगन, मटर, धनिया, गाजर व कद्दू के फलन भी प्रभावित होने लगे थे। लेकिन,बीच में दो-तीन दिन अच्छी धूप निकलने से किसानों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन,एक बार फिर सब्जी की फसलों के लिए मौसम विपरीत हो जाने से किसान चिंतित हैं। किसान झुलसा रोधी दवा का छिड़काव कर फसलों को बचाने में जुटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।